
आज दिनांक-13/08/24 को सतना जिले के समस्त सिंगरहा समाज ने माननीय कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन दिया जिसमें सिंघाड़े की फसल में लगे रोगों से बचाने के लिए जांच कर दवाई की व्यवस्था करने तथा सिंघाड़े की फसल में लगे रोग तथा एका एक बरसात होने के कारण तालाब में बाढ़ आ जाने के कारण संपूर्ण रूप से सिंघाड़ा की फ़सल नष्ट हो गई है इसी कारण समस्त सिंगरहा समाज अपनी समस्या को लेकर सतना कलेक्ट्रेट पहुंचे मुआवजे की मांग की गुहार लगाई
जिसमें बहुत अधिक से अधिक संख्या में सिंगरहा समाज के लोग इकट्ठे हुए
रिपोर्टर
सुरजीत सिंगरहा
Indian TV News