पिकनिक के लिए चतरा जा रहे थे स्टूडेंट्स, गाड़ी पर सवार थे 28 लोग
सवारी गाड़ी सड़क छोड़ करीब 10 फीट नीचे आ गई और यह हादसा हुआ।
हजारीबाग :शनिवार को हजारीबाग में एक सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 28 स्टूडेंट्स सवार थे। हादसे में 12 छात्र जख्मी हो गए। सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया है। यह घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग पर लखनु छलटा मोड़ के पास हुई।
दुर्घटना का कारण : घटना तब हुई जब सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। गाड़ी की तेज रफ्तार और तीखे व घुमावदार मोड़ के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा।
पिकनिक के लिए जा रहे थे स्टूडेंट्स : सवारी वाहन में हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित कोचिंग संस्थान के 28 स्टूडेंट्स सवार थे। वे सभी चतरा जिले के तमासिन जलप्रपात पिकनिक के लिए जा रहे थे। लखनु छलटा के पास पहुंचने पर यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान : वाहन में सवार मंतोष कुमार, सत्यम कुमार और प्रीति कुमारी ने बताया कि ड्राइवर वाहन को