लुधियाना :- शेरपुर वार्ड नंबर 22 में रितेश जैसवाल की देखरेख में रमजान इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया रोजा खोलने के बाद अल्लाह का शुक्रअना किया गया और नमाज अदा की गई, रितेश जैसवाल ने कहा हिंदू मुस्लिम सिख, ईसाई, हम सब हैं भाई भाई और हम सभी भाईचारे को मिलकर रहना चाहिए। रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का बहुत महत्त्व है !इस मौके पर सम्बल कुमार , जितेंद्र अरोड़ा मजिस्टर यादव, मोनू शर्मा, रवी जयसवाल,विजय रस्तोगी, सुरेन्द्र यादव,मुमताज अली, मुन्ना अंसारी,निशांत जयसवाल,विशाल ठाकुर, दीपक शर्मा, राकेश रंजन नागेद्र रावत, दीपक कुमार ,राजू संजय कुमार ,सोनू कुमार, कुमार,दीपा उपस्थित रहे।
लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट