रिपोर्टर हड़मानराम ब्लॉक पाटोदी बाड़मेर राजस्थान
14 अप्रेल 2023, 132 वी जंयती संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया बाबा साहेब निचले तबके से तालुक रखते थे बचपन से ही समाजिक भेदभाव का शिकार हुए यही वजह थी कि समाज सुधारक बाबा भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया। महिलाओं को सशक्त बनाया इस साल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जंयती ग्राम पंचायत सिमरखिया पुरोहितान बाबा रामदेव मन्दिर से माडपुरा सर्कल तक सान्तिपुर्वक रेली निकाली गई रेली आयोजन कमेंटी के मोजिज कवंराजसिह राजपुरोहित, कानाराम प्रजापत, किशोर सिंह, भगवानसिह,डुंगरराम दहिया,रावतराम जगदिश पंवार दानाराम चैनाराम पंवार ईदेखान कलर,साबुखान,तमाम युवाओं ने प्रोग्राम बनाया सफल|