
फतेहपुर-बाराबंकी। ग्राम पंचायत नंदरासी में ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर डीएम से ग्राम पंचायत नंदरासी के विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की थी। मामले में डीएम के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय जांच दल ने सोमवार को नंदरासी में धांधली की जांच शुरू की। जांच में विभिन्न स्तर पर हुई अनियमितताओं की परतें दर परते खुलती नजर आयी। मामला ब्लॉक फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नंदरासी का है।
जहां पर स्थानीय निवासी शशी, ललित, शिवेंद्र आदि ने डीएम को 10 सूत्रीय शिकायती पत्र सौप कर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर वित्तीय अनियमितता व अन्य धांधली की शिकायत की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिला उद्यान अधिकारी डा० धीरेंद्र व पीडब्लूडी के सहायक अभियंता उदित भटनागर को जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान सामने आया कि मेन रोड से रामगोपाल के घर तक हुई इंटरलाकिंग में गिट्टी आदि की जगह महज बालू की पटाई हुई। जिससे बनने के बाद ही सड़क धंसने लगी। जांच दल ने बुढ़वा बाबा तालाब की पटाई में कम मजदूर लगा कर अधिक मजदूरों के नाम धन निकालने, स्कूल में विकलांग शौचालय, हैण्डपम्प रिबोर, नहर पुलिया से हरिश्चंद्र के खेत तक चकमार्ग पटाई, तालाब की निकली मिट्टी से स्कूल व अंत्येष्टि स्थल में पटाई कर धन निकालने समेत धांधली के अन्य आरोपों की मौके पर जांच की। जांच के दौरान ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायतें सही पायी गई। जांच में प्रधान व प्रधान पुत्र द्वारा भुगतान का धन अपने खाते में जमा कराने का मामला जांच में निकलकर आया। इस संबंध में डीएचओ ने बताया, कि मौके पर जांच में खामियों का पुलिंदा मिला है। जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। जिस पर रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।