
सोनभद्र समाचार ब्यूरो चीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
करमा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने रण शौर्य के प्रतीक मेवाड़ केशरी महाराणा सांगा की मनाई गयी जयंती प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा विकास खंड के भरकवाह स्थित के के लान परिसर में युवा जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में शनिवार को राणा सांगा की जयंती मनाई गयी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर वक्ताओं द्वारा उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया उक्त अवसर पर प्रमोद सिंह अनुप सिंह गोपाल सिंह गोपाल सिंह बैद्य नागेश सिंह अनिल सिंह मधुसूदन सिंह महेश सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे सुरक्षा के दृष्टिगत करमा पुलिस मौके पर मौजूद रही।