Follow Us

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत तिदौनिया

लोकेशन राजगढ़ रामदयाल,लोधा

राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत तिदौनिया शिक्षा के मंदिर में लगा दिखा ताला
मैं स्कूल समय 10:30 से खोलने का समय है,किंतु,10.45, तक ताला नहीं खुलता जिससे कि स्कूली बच्चे समय से ताला नहीं खुलने के कारण बच्चे इधर उधर घूमते दिखाई दिए इधर स्कूल में लगभग 3 टीचर है किंतु एक भी समय पर नहीं आते
इधर हमने स्कूल के अध्यापक अशोक सैनी जी,को फोन लगाया तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया आए दिन बना रहता है यहां स्कूल सुर्खियों में स्कूली बच्चों के भविष्य से किया किया जा रहा खिलवाड़ इनका कहना जिला शिक्षा अधिकारी आर,के यादव, जी,मैं अभी डी ओ साहब के यहां बैठा हूं आप निश्चिंत रहिए कार्रवाई होगी स्कूल के शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा

 

Leave a Comment