निंबाहेड़ा। युवा महोत्सव राज्य सरकार का सराहनीय कार्य है यह बात सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ रोड स्थित टाउन हॉल परिसर में राजस्थान युवा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव आयोजन का उद्देश्य राज्य की लुप्तप्राय एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण व प्रोत्साहन देकर प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करना है।इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में कुछ भी कर गुजरने की क्षमता होती है देश की आजादी में भी युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस आदि का जिक्र करते हुए कहा कि युवा ताकत ने अंग्रेजों को भी दबाया एवं महात्मा गांधी के नेतृत्व में युवाओं ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को अपनी मंजिल निर्धारित करनी चाहिए ताकि मंजिल को ध्यान में रखकर सपने को साकार कर सकें/कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया।तत्पश्चात बालिकाओं द्वारा मंत्री आंजना का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।आंजना एवं अन्य अतिथियों का साफा बंधवाकर एवं प्रतीक चिन्ह मोमेंटो भेटकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तमालाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद आदि अतिथि थे।
मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता एवं एक सीमेन्ट कारखाने के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों में हुए कक्षा कक्ष निर्माण कार्य व हेण्डवाॅशयुनिट, स्टाॅफ शौचालय निर्माण एवं विद्यालय सुदृढ़ीकरण कार्य व बास्केटबाॅल कोर्ट निर्माण कार्य इत्यादि विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मंत्री आंजना ने मोमेंटो और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, पुलिस उप अधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा, सहित बड़ी संख्या में सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण, अग्रीम संगठनो के पदाधिकारीगण, मीडियाकर्मी, अभिभावकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। निंबाहेड़ा से प्रकाश खत्री की रिपोर्ट