नगर निगम गाजियाबाद की खुली पोल उड़ाई स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां|

संवाददाता:- जितेंद्र कुमार( ब्यूरो रिपोर्ट)

गाजियाबाद जिले के वैशाली क्षेत्र में नगर निगम गाजियाबाद की खुली पोल। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिसमें वैशाली के सेक्टर 3 एफ ब्लॉक में शिव मंदिर के पास कूड़े का ढेर बना स्थानीय लोगो के जी का जनजाल। नगर निगम के आला अधिकारी इस तरफ ध्यान ना देते हुए दिखा रहे हैं अपनी लापरवाही। स्थानीय पार्षद नीलम भारद्वाज का भी भी प्रकार का ध्यान नहीं है। जिसका सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है। सेक्टर 3 के समस्त निवासी गणों को कूड़े की बदबू का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का रहना्वार हो गया है कूड़े की बदबू का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन नगर निगम गाजियाबाद के आला अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । वैशाली सेक्टर 3 के नगर निगम गाजियाबाद सुपरवाइजर ओमवीर इस तरफ किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं। मौके पर पहुंची इंडियन टीवी न्यूज़ की टीम ने फोटोज अपने कैमरे मे कैद की। जितेंद्र कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट।

 

Leave a Comment