
शहडोल। आज जिले के हृदय स्थल गांधी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन हुआ उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण में आमसभा को संबोधित करते हुए विकास कार्य को गिनया गया इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी लोकसभा चुनाव क्षेत्र से प्रत्याशी हिमाद्रि सिंह के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पिछली सरकार में हमने देखा है कि कांग्रेस की राजनीति केवल परिवारवाद थी इनकी राजनीति में सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी तक ही सीमित रह जाती थी, देश में आतंकवाद का साया रहता था देश में आतंकवादी हमले हुआ करते थे फिर मंच पर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पहले होते थे कि नहीं …. अब होते हैं…. जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से उतर दिया। इसके साथ-साथ जेपी नड्डा ने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा पिछली सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती थी जातिवाद की राजनीति करती थी हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली है सबका साथ सबका विकास वाली सरकार है, पिछली सरकारो ने महिलाओं और किसानों की उपेक्षा की है हमारी सरकार ने महिलाओं सशक्त बनाने का कार्य किया और किसानों और आदिवासी हितैषी कार्य किया है उन्होंने कहा बाक़ी राजनीति पार्टी अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही है लेकिन मोदी सरकार की लड़ाई महिलाओं को ताकत देने की लड़ाई लड़ रही है, जेपी नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि अब आदिवासी विकास का बजट बढ़ाकर तीन गुना कर दिया गया है। हालांकि अपने भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्दबाजी में या फिर और कोई कारण से एक ही वाक्य को कई बार दोहराते हुए दिखाई दिए।
हम आपको बता दें कि अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ इंडिया एलांइज को भी जमकर निशाना साधते जुबानी हमला किया कहा केजरीवाल जेल में हैं कि नही…. कार्यकर्ताओ जनता की तरफ इशारा किया वहां से हामी भरी, इस तरह सत्येन्द्र जैन जेल में हैं कि नही, इसी क्रम में केजरीवाल, ममता बनर्जी, करूणानिधि, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि सारे कांग्रेस सहयोगी या तो जेल में हैं या फिर बेल पर है। इस तरह भीषण गर्मी में बिना पानी पिए उन्होंने अपना भाषण लगभग 3:44 मिनट में पूरा करते हुए हिमाद्रि सिंह को कमल निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाए अपील की।
उक्त आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिलाध्यक्ष के आह्वान पर भारी संख्या में भीड़ जुटी आमसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की है। गांधी चौक में आयोजित आमसभा में प्रदेश स्तर के भाजपा विधायक नेता सहित लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह, जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह, जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह एवं संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।