निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी 19 नवंबर 2024 को डिस्पैच सेंटर

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

 

निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी 19 नवंबर 2024 को डिस्पैच सेंटर, संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग में पोस्टल बैलेट के माध्यम से करेंगे मतदान

 

सुविधा केंद्र में निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त अंतर जिला के पुलिस मतदाता भी करेंगे मतदान

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग के पोस्टल बैलेट-सह-मतपत्र कोषांग हजारीबाग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2024 के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं 24-माण्डु के सभी अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए आदेश जारी किया गया है कि वैसे सरकारी कर्मी जो द्वितीय चरण में दिनांक 20.11.2024 को होने वाले मतदान से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं तथा निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु अपने मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने में सक्षम नहीं है तथा पूर्व से कार्यरत सुविधा केंद्र में किसी कारणवश मतदान का कार्य नहीं कर पाये है, उन छुटे हुए मतदाताओं के लिए डिस्पैच सेंटर, संत कोलंबस कॉलेज हज़ारीबाग के जियोलॉजी डिपार्टमेंट में सुविधा केंद्र बनाया गया है।

 

संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग के जियोलॉजी डिपार्मेंट में बनाए गए सुविधा केंद्र में दिनांक 19.11.2024 को पूर्वाहन 8:00 से अपराह्न 3:00 तक निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, पुलिस पदाधिकारी, चालक, उपचालक, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त अंतर जिला के पुलिस मतदाता आदि जिनका मतदान द्वितीय चरण के अंतर्गत आता है, वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे। उक्त सुविधा केंद्र में संथाल परगना प्रमंडल के मतदाता, 61- सिल्ली, 62-खिजरी, 23- रामगढ़, 24-मांडू, 28-धनवार, 29-बगोदर, 30-जमुआ, 31-गांडेय, 32-गिरिडीह, 33-डुमरी, 34- गोमिया, 35-बेरमो, 36-बोकारो, 37-चंदनकियारी, 38- सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी, 43-बागमारा कुल 38 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment