खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से
बाबा बाला साहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश शिंदे गुट ने दी श्रद्धांजलि
सोनू तोमर के आवास पर हुआ कार्यक्रम।
रामपुर मनिहारान। जिला प्रमुख सोनू तोमर शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश शिंदे गुट के आवास पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिवसेना के संस्थापक स्व0 बाबा बाला साहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया, और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तथा सभी शिव सैनिकों ने बारी बारी से अपने अपने वक्तव्य में बाबा बाला साहब ठाकरे जी की जीवन शैली पर विचार व्यक्त किए। और उन्हें धन्य बताया, और भारत में उनकी भूमिका एवं उपलब्धियां व विचारों पर आधारित शब्दों को अपने मुखारविंद से प्रदर्शित किया। शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश शिंदे गुट के जिला प्रमुख सोनू तोमर के आवास पर बाबा बाला साहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर शिवसेना के सभी शिव सैनिकों ने एकत्रित होकर अपने मार्गदर्शक स्व0 बाबा बाला साहेब ठाकरे जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। और उनके विचारों से सीख लेने की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया। श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम के पश्चात जिला प्रमुख शिवसेना व जिला महासचिव तथा अन्य पदाधिकारियों ने नगर रामपुर मनिहारान में शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश शिंदे गुट की कार्यकारिणी की रचना कर संगठन के विस्तार पर खुलकर चर्चा करते हुए कहा कि हमें नगर रामपुर मनिहारान में बहुत ही जल्द नगर में कार्यकारिणी का गठन करना है। जिसमें शिवसेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सलाह के मुताबिक नगर प्रमुख शिवसेना के पद पर घनश्याम दास रामपुर मनिहारान, सर्जन कुमार नगर उप प्रमुख, नगरीय महामंत्री नरेंद्र चौधरी, नगर सचिव आशु पाल, नगर सचिव मुकेश कुमार आदि गणमान्य नागरिकों को चयनित किया गया है। जिनको शीघ्रता पूर्ण उनके पद आवंटित कर दिए जाएंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित के इस कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला प्रमुख शिवसेना सोनू तोमर की प्रसंशा की व अपने अपने विचार व्यक्त किए और भारत माता जी की जय के साथ साथ बाबा बाला साहब ठाकरे जी अमर रहे के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का शुभ समापन किया। इस श्रद्धांजलि अर्पित आयोजन में शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश शिंदे गुट के जिला प्रमुख सोनू तोमर, जिला महासचिव शिवकुमार सक्सेना, जिला सचिव विजेंद्र संवई, ब्लॉक प्रमुख सागर पंवार घाटेडा, ब्लॉक संगठन मंत्री प्रियांशु घाटेडा,नव निर्वाचित नगर प्रमुख घनश्याम दास रामपुर मनिहारान,उप प्रमुख सर्जन कुमार, नगर महामंत्री नगर सचिव आशु पाल, सचिव मुकेश कुमार,नीशु घाटेडा, दिवाकर घाटेडा,अभि चौधरी,मोहन कुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़