Follow Us

नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान, विद्यालयों में स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन (सांस्कृति संध्या), शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस/पी.ए.सी.बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुनों का वादन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 09 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर चयनित स्थल पर (अमृत सरोवर एवं शहीद पार्क को विशेष प्राथमिकता) शिलाफलकम् (शिलापट) स्थापित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम अंकित किए जायेंगे। इस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले लोग एक-एक मुट्ठी मिट्टी लेकर एकत्रित होंगे और पंच प्रण कि शपथ लेंगे तथा सामूहिक सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान चिन्हित कर 75 पौधों का रोपण करते हुये अमृत वाटिका का रूप दिया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को पुनः स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व राष्ट्रीय गान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एकत्रित की गई मिट्टी को कलश में लेकर युवा मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट गाइड, एनसीसी एवं अन्य संस्थानों के युवा अपने-अपने ब्लाक पर एकत्रित होंगे। मिट्टी कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचाया जायेगा। जनपद में 09 से 15 अगस्त 2023 तक अमृत कलश यात्रा भी आयोजित की जाएगी जिसमें आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान, विद्यालयों में शैक्षिक प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक संध्या, शहीद स्मारक स्थलों पर पुलिस अथवा पीएससी बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुनों का वादन, समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत का सस्वर गायन, नागरिक संगठनों, उद्योग व्यापार मंडल, नागरिक सुरक्षा संगठन, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस के स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा, जनपद के शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाना प्रस्तावित है।
उल्लेखनीय है कि ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत जनपद में 09 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक ग्राम पंचायतों/गॉवों, छोटे शहरी एवं स्थानीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 16 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक ब्लाकों एवं बड़ी नगर पालिकाओं/निगमों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। दिनांक 23 से 24 अगस्त 2023 तक लखनऊ में प्रतिनिधियों का आगमन, दिनांक 25 अगस्त 2023 को लखनऊ के सीजी सिटी में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 27 अगस्त से 28 अगस्त 2023 को दिल्ली में प्रतिनिधियों का आगमन एवं दिनांक 29 या 30 अगस्त 2023 को कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर मा0 गणमान्यों की उपस्थित में समापन समारोह आयोजित होगा।

भदोही से ब्यूरो चीफ नितेश उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Comment