दिगोड़ा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

टीकमगढ़
संवाददाता दित्यपाल राजपूत

21 पेटी अवैध शराब 189 लीटर कीमती 73500 रूपये फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी द्वारा अवैध शराब परिवहन की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर दिगोड़ा मोहनगढ़ रोड पर घेराबंदी की गई मुखबिर सूचना अनुरूप सफेद रंग की अल्टो गाडी आते हुये दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु गाडी चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले गया वाहन का पीछा किया और गाडी को छोड़कर भाग गया गाडी को चैक किया गया जिसमें 21 पेटी देशी शराब रखी हुई मिली।

21 पेटी अवैध देशी मदिरा कुल मात्रा 189 लीटर कीमती 73500/- रूपये मय गाडी अल्टो कीमती लगभग 250000/-रूपए कुल मशरूका 323500/-रूपए जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज सिंह लोधी थाना प्रभारी दिगोड़ा , सहायक उप निरीक्षक मुन्ना लाल वंशकार,प्रआर0 विजय घोष , प्रआर0 आनंद सुड़ेले , आर० विजय वर्मा सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Comment