जनकल्याण शिविर का हुआ आयोजन

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चुरनी के ग्राम सुकलडाना में आजजन कल्याण शिविर के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के रूप में मनाया गया
इस मौके में स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग पशु चिकित्सा विभाग खाद विभाग के कर्मचारी उपस्थित हुए। सरपंच दिलीप ऊइके शिविर में 2:30 बजे पहुंचे।
ग्राम पंचायत की उप सरपंच श्रीमती सावित्री राजेंद्र पटेल जनपद सदस्य रंग बाई पूर्व उपसरपंच राजेंद्र पटेल सेल्स मेन दिनेश आर्य ग्रामीण मनोज यूके राहुल धार से कमल यादव धरम और बहुत से गणमान नागरिक शामिल हुए
बहुत से आवेदन आए जिसमें कुछ आवेदनों का निराकरण हुआ और कुछ को विचार अधीन रखा गया। ग्राम के मनोज राहुल और कमल यादव ने सूचना के अंतर्गत जानकारी मांगी और बताया कि पंचायत में फर्जी बिल लगाए गए हैं जिनका भुगतान फर्जी व्यक्तियों किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी सचिव और सरपंच से मांगी है

Leave a Comment