
घर ना गिराने की मोहलत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बुडहर खुर्द का मामला
सरकारी आवास, शौचालय सहित दो पीढ़ियों से चल रहा है जीविकोपार्जन
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढार खुर्द के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मिले नोटिस घर गिरने को लेकर पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर लगाई न्याय की गुहार।
वहीं ग्रामीण पीड़ितों ने बताया कि सरकारी जमीन पर आवास निर्माण दो पुस्तों सेजीविकोपार्जन कर रहे हम गरीबों का घर गिराया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए संबंधित मामले में तीन-चार महीने के मोहलत मांग कर लगाई गुहार।
वही प्रार्थीगण ग्राम बुड़हर खुर्द, पोस्ट बिच्छी, परगना बडहर, तहसील राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के मूल निवासी एवं भूमिहीन मजदूर किस्म के व्यक्ति हैं तथा मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
ज्ञातव्य हो के प्रार्थीगण ग्राम सभा की आराजी में घर मकान बनाकर आज लगभग 30-40 वर्षों से सपरिवार रह रहे हैं उक्त घर मकान के अलावा प्रार्थीगण के पास कोई भूमि नहीं है उक्त का मकान को गिरा कर अवैध कब्जे को हटाये जाने के सम्बन्ध में तहसीलदार राबर्ट्सगंज द्वारा बीते -24.08.2024 को नोटिस प्राप्त हुआ है जिसमें एक सप्ताह के अन्दर घर गिराकर भवन हटाने का निर्देश है उसके सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराना है कि उक्त घर ही प्रार्थीगण के रहने का एक मात्र साधन है यदि बरसात के दिनों में प्रार्थीगण का घर प्रशासन के द्वारा गिराया जायेगा तो प्रार्थीगण खुले आसमान के नीचे खुले स्थान में रहने को मजबूर हो जायेंगे। न्यायहित व जनहित को ध्यान में रखते हुए तहसील राबर्ट्सगंज को उक्त सम्बन्ध में उचित आदेश देकर न्यायोचित कार्यवाही किया जाना उचित है।
वही पीड़ितों ने निवेदन किया कि तहसीलदार राबर्ट्सगंज को उक्त के सम्बन्ध में उचित आदेश देकर प्रार्थीगण के साथ न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस दौरान विमलेश कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र,अनिल, राजकुमार, सुनील, गुड्डू,सविता, हीरावती, सरिता, पुनवासी, संतरा आदि लोग मौजूद रहे।