
फिरोजाबाद:- जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारी कर्मचारियों को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में शपथ दिलाईं। उन्होने शपथ दिलाते हुए कहा कि जाति सम्प्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के भेदभाव, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, कलैक्ट्रेट के समस्त पटल सहायक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद