मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार एवं निगरानी समिति का गठन ग्राम भाटरेवास

संवाददाता राकेश प्रजापत

भाटरेवास /(इंडियन टीवी न्यूज़) मंदसौर जनपद पंचायत के अंतर्गत
ग्राम पंचायत भाटरेवास में मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना के
प्रदेश संगठन मंत्री इंदर सिंह मौर्य
एवं प्रदेश प्रभारी अनिल प्रताप सिंह जी के आदेश अनुसार व मंदसौर जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा झीरकन के मार्गदर्शन में
जनकल्याण कारी योजनाओ का प्रचार प्रसार एवं निगरानी समिती का कार्यकारिणी गंठन ग्राम भाटरेवास के सरपंच प्रतीनिधी राकेश सिंह भाटी कि उपस्थिति मे किया गया,बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई एवं मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना की समिति प्रचार प्रसार दैनिक समिति के विषय में विस्तार पूर्वक नए सदस्यों को जानकारी दी एवं कार्य शैली के बारे में बताया गया ग्राम भाटरेवास से बनाए गए नव नियुक्त पदाधिकारीयो को बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी योजना का लाभ गांव में हर गरीब वर्ग को अपनी समिति के द्वारा दिलवाया जाएगा और जिस गांव में सरपंच व सचिव के द्वारा इस योजना का लाभ और पात्र से
अपात्र लोगों को दिया जाता है तो इसकी शिकायत जिला कलेक्टर महोदय को अवगत करवाकर उसको योजन का लाभ दिलवाया जायेगा साथ ही जिला उपाध्यक्ष मनोज परिहार ने भी कार्यकारिणी समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं नवनियुक्त पदाधिकारी एवं ग्राम के सदस्य को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए
समिति में ग्राम अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह चौहान, को नियुक्त किया एवं
उपाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया सचिव गणपत प्रजापत, सह: सचिव गोवर्धन सिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष करण सिंह परीहार आदि पद से सम्मानित करते हुए पुष्प मालाओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा द्वारा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ जिला उपाध्यक्ष मनोज परीहार, जिला मंत्री राकन्या मालवीय ज़िला प्रभारी संगीता खींची जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण खिंची, अलावदाखेडी़, एवं पत्रकार मिडिया कर्मी आदि उपस्थित रहे बैठक के पश्चात आभार व्यक्त मनोज परिहार जिला उपाध्यक्ष ने माना।

Leave a Comment