संवाददाता- श्याम कुशवाह
बकानी के भालता में 12/12/23 को किसान उत्थान से ही अखंड भारत का उत्थान होगा।
भालता में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई। जिसमें भारतीय किसान संघ ज़िलाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष धनसिंह गुर्जर ने संबोधित किया। बैठक में किसान संघ की सदस्यता अभियान के हिसाब किताब और आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई बैठक को सम्मिलित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश का किसान आत्मनिर्भर होगा तभी सशक्त भारत का निर्माण होगा किसान बहुत परेशान हैं अन्नदाता के साथ सरकारें दोगला व्यवहार करती आ रही किसान को अभी तक मुआवजा नहीं मिला किसानों से लोग झूठे वादे कर अपना काम निकाल लेते हैं और किसान आज भी वही का वही है किसान देश की आत्मा है और उस आत्मा को अभी तक कोई सुकून नहीं दिला पाया अगर सरकार ने पिछला बकाया मुआवजा 20 दिसंबर तक किसानों के खाते में नहीं डाला ।तो हर घर और हर गांव से किसान निकलकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा ।जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।बैठक का संचालन जिला विद्युत प्रमुख बालू सिंह चौहान ने किया ।किसान शक्ति को जागरूक,एकजुट में रहकर अपनी बात मनवाने को कहा। बैठक समापन के समय चार पांच पंचायतों के किसानों ने अकलेरा दूर पड़ने के वजह से नई तहसील की मांग उठाई जिसका समर्थन तहसील युवा प्रमुख राजेन्द्र दांगी उमरिया ने किया। तहसील अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया की अभी तक जो बीमा और मुआवजा किसानों को मिला वो किसान संघ की देन हैं इसलिए सभी गांवों में समिती बने और किसान संघ को मजबूती दे। बैठक में उपस्थित जिला प्रचार प्रमुख परमानंद मीणा, तहसील उपाध्यक्ष संतराम गुर्जर तहसील कार्यकारिणी सदस्य व। उमरिया भालता बोरखेडी बैरागढ़,बिंदाखेड़ा पंचायतों के गांवों पाटलीखेड़ा लंकापुरी खेड़ा बोरखेड़ी उपसली पचानखेड़ी आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। बकानी से श्याम कुशवाह की रिपोर्टिंग