Follow Us

हिमांगी किन्नर बाए-बाए. वाराणसी में लगे नारे, कहा- डॉ. लक्ष्मी नारायण हैं किन्नर महामंडलेश्वर, DM को

Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी : किन्नर समुदाय के लोगों ने हिमांगी को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने की बात कही है। इसको लेकर उन लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया है।अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर पूर्व में घोषित प्रत्याशी हेमांगी सखी के खिलाफ किन्नर समाज में आक्रोश है। बृहस्पतिवार को किन्नर समाज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर हेमांगी सखी की जांच कराने की मांग की। किन्नर समुदाय का कहना था कि डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर महामंडलेश्वर हैं, हेमांगी सखी नहीं।ज्ञापन सौंपने पहुंची किन्नर समाज की अध्यक्ष सलमा किन्नर ने कहा कि पिछले दिनों बनारस आई हेमांगी सखी ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की। इससे किन्नर समाज में नाराजगी है। वह अपने आपको महामंडलेश्वर बताती हैं, लेकिन आचार्य डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की प्रथम महामंडलेश्वर हैं।आरोही किन्नर ने बताया कि वह जनता को धोखा देने का काम कर रही हैं। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किन्नर के लिए वाराणसी में कोई कार्य नहीं किया गया है, जबकि हकीकत है कि किन्नरों के लिए टॉयलेट के साथ-साथ विद्यापीठ में किन्नर सेल की स्थापना की गई है, वहां पर किन्नर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान पवित्रा, रागिनी, माही, संजू, वैशाली मौजूद रहीं।

Leave a Comment