ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
02/03/24
नक्सलियों ने भाजपा नेता और जनपद सदस्य की धारदार हथियार से की हत्या
भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रहे तिरुपति कटला की नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। खबर के मुताबिक, तिरुपति कटला शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने बीजापुर से 25 किलो मीटर दूर तोयनार गये हुए थे।
अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से नक्सलियों ने हमला किया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे. शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना तियानार थाना क्षेत्र की है. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीजापुर के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के देवलोकगमन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. “ॐ शांति”