खबर सहारनपुर मंडल से
जलालाबाद के ऐतिहासिक किले पर राजनीति… हिंदू संगठन बोले- संरक्षित करो; रालोद विधायक ने कहा- किला मेरा जिले के हिंदू संगठनों ने बुधवार को जुलूस निकालकर शामली कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जलालाबाद के ऐतिहासिक किले के कुओं की खोदाई कराने, जलालाबाद का नाम मनहार खेड़ा रखने, प्राचीन दुर्ग और कुंओं को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने और पुरातत्व विभाग से संरक्षित किए जाने की मांग की।लोगों ने नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, मनहार खेड़ा दुर्ग कल्याण समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता शामली कलक्ट्रेट के बाहर इकट्ठा हुए। लोगों ने जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार पुंडीर के नेतृत्व में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन एडीएम परमानंद झा और एसडीएम सदर हामिद हुसैन को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जलालाबाद का किला महाभारत कालीन है और उसका नाम मनहार खेड़ा है। कुंओं और दुर्ग को पुरातत्व विभाग को संरक्षित करके राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना चाहिए।
महाभारत कालीन किले का मनहार खेडा महाराजाधिराज केसरी सिंह द्वारा जीर्णोद्धार किया गया था। आरोप लगाया कि 300 साल पहले जहर देकर 1444 हिंदुओं को यहां मारकर कुओं में डाल दिया गया था। सैकड़ों साल बाद भी मृत राजाओं का अस्थि विसर्जन नहीं किया गया है।
रालोद विधायक बोले- किला मेरा, दस्तावेज है, सीएम के दरबार में उठाएंगे मामला
जलालाबाद ऐतिहासिक किले का मामला गरमाता जा रहा है। रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली ने पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री एवं रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी को दी है। कहा कि जयंत चौधरी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले को लेकर मिलेंगे। रालोद विधायक अशरफ अली ने किले को खुद का बताया। कहा कि सभी दस्तावेज भी उनके पास हैं।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी