चाइनीस मांझा से दूरी बनाएं

चाइनीस मांझा से दूरी बनाएं
आखिर कब तक चाइनीज मांझा से आसमान में पक्षी और धरती पर चलने वाले लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे

सहारनपुर ओर आसपास के जिलों में चाइनीज मांझा से अक्सर लोगों कि जान जा रही है और आसमान में उड़ने वाले पक्षियों कि भी जान जा रही हैं पक्षी और इंसान लोग भी इस जानलेवा चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जाने कितने लोगों कि जान भी जा चुका हैं फिर भी दुकानदार चंद पैसों के लालच में लोगों कि जान लेंने से पिछे नहीं है हट रहे हैं आखिर चाइनीज मांझे पर लगाम कब लगेगा सरकार को चाइनीज मांझे पर गंभीरता से एक्शन लेना होगा!

चाइनीज मांझे से आसमान में उड़ने वाले पक्षियों को और राह चल रहे लोगों को अपने आगोश में ले रहा है जिससे बाइक सवार से लेकर पैदल चलने वाले लोग इस प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोगों कि जान जा रही हैं प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तरीके से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए!

इस नए साल पर लोग चाइनीज मांझे। से लोग दुरी बनाए और इस मकरसंक्रांति पर अपनों के साथ सावधानी से पतंगबाजी करें

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment