चलती मैक्स पिकअप गाड़ी से धामपुर नहटौर के बीच में दवाइयां के सात कार्टून चोरी

इंडियन टीवी से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट

आपको बता दें चलती मैक्स पिकअप गाड़ी से दवाइयां के सात कार्टून चोरी हो गए चोरी हुए कार्टूनों की कीमत लगभग एक लाख दस हजार रुपए है
आए दिन दवाइयां के कार्टून किसी न किसी गाड़ियों से चोरी हो रहे हैं इस घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं लेकर मौन बने हुए हैं
कर इतने एक्सपर्ट है कि दवाइयां को चुराकर यह भी पता नहीं होने देते कि कब गाड़ी से उन्होंने कार्टून नीचे गिराए है ड्राइवर को यह एहसास ही नहीं होता कि मेरी गाड़ी से माल चोरी हो रहा है लगातार जनपद बिजनौर में इस तरह की घटनाएं आए दिन घट रही हैं

Leave a Comment