तेज़ धूप के बाद भी नहीं थमी ठंड की रफ्तार,कोहरा और ग़लन बरकार

सर्द हवाओं और ग़लन ने बढ़ाई मुश्किलें

तेज़ धूप के बाद भी नहीं थमी ठंड की रफ्तार,कोहरा और ग़लन बरकार

बांदा | कड़ाके की सर्दी और ग़लन छाई हुई है, आज लगातार चौथे दिन भी कोहरा छाया रहा बीते दिनों सूर्य तो निकला लेकिन धूप इस कड़ाके की ठंड में बेअसर रही। वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है तो कहीं पर लोग सिर में मफलर, टोपा और ऊनी कपड़ों से अपने सिर को ढक रहे है।
ठंड से बचने के लिए साइकिल सवार,मोटर साइकिल वाले लोग जहां कही अलाव जलते देखते है वहीं रुक कर हाथ सेकते है और फिर आगे बढ़ जाते है, ठंड का आलम ऐसा रहा कि गुरुवार को धूप निकलने के बाद भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं  मिली अधिकतम  तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा।
वैसे तो परिषदीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को सर्दी के चलते 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है लेकिन  कोचिंग सेंटरों में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला । बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे है नहीं तो सार्वजनिक स्थानों में भी इस ठंड का असर देखने को मिल रहा है जैसे बस स्टैंड,पेट्रोल पंपों में भी सन्नाटा पसरा है,लोग कोहरा से बचने के लिए अपने वाहनों की फाग लाइट जलाकर चल रहे है।
वहीं अगर फसलों की बात करें तो इस मौसम से फ़िलहाल फसलों को कोई नुकसान नहीं है।
मौसम विभाग की माने तो आगे और तेज़ सर्दी बढ़ने के आसार है।
इंडियन टीवी न्यूज – रिपोर्टर चंद्रबाबू पटेल

Leave a Comment