अशर्फी देवी बालिका विद्यालय मड़ियाहूं जौनपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करती स्वयं सेविकाएं
अशर्फी देवी बालिका विद्यालय मडियाहू तथा बलरामपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौली शीतल गंज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया बच्चों द्वारा राम जानकी मंदिर मडियाहू की सफाई की गई तथा वृक्षारोपण कराई गई। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार मौर्य ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहां कि आज के युग में महिलाएं पुरुषों से कम से कदम मिलाकर चल रही है, महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योंकि ये दो परिवार को शिक्षित करती हैं । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दुर्गेश्वरी पांडे ने कहा कि हमें अपने अधिकार और कर्तव्यों को बखूबी से जानना चाहिए, सामाजिक बुराइयों का डटकर सामना करना चाहिए। डॉ देवेंद्र उपाध्याय ने आतंकवादी गतिविधियों पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आतंकवाद से पूरा विश्व कराह रहा है हमें इसका मिलजुल कर सामना करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दया सिंधु ने यातायात नियंत्रण पर अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मडियाहू के प्राचार्य प्रोफेसर एस के पाठक तथा कॉलेज के प्रबंधक ने बच्चों को आशीर्वचन दिया।कार्यक्रम में डॉक्टर आशीष उपाध्याय डॉ पवन मिश्रा, डॉक्टर अमिताभ पांडे तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश