बी.सी.जी.टीका गीत का लोकार्पण
मंडला क्राइम ब्यूरो रवि झारिया की रिपोर्ट
मंडला। 7 मार्च को जिला चिकित्सालय हाल में जिले के प्रसिद्ध शासकीय योजनाओं के गीतकार एवं गायक श्याम बैरागी की 56 वीं ऑडियो सी.डी. जिला क्षय अधिकारी डॉ . सुमित सिंगौर के निर्देशन में तैयार किया गया गीत लगवा लो तुम टीका बी.सी. जी. टीका गीत का विमोचन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने किया। गीत में टी.बी. के पूर्व मरीज, टी.बी. मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति , 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले लोग एवं मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों को टी. बी. से सुरक्षित रहने के लिए जागृत करने वाले संदेश को बखूबी पिरोया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुशराम ने गीत की सरल सहज भाषा की सराहना करते हुए इसे जन-जन में प्रचारित प्रसारित करने की बात कही। आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के सी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. यतेंद्र झारिया ,यू.एन.डी.पी. के पी.ओ.डॉ. अतुल करकरे, संभाग जबलपुर ,डॉ. श्रीनाथ सिंह, जिला क्षय अधिकारी डॉ.सुमित सिंगौर सहित विभाग के अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*श्याम बैरागी को स्वच्छता गीत सिंगर सम्मान, भोपाल में*
मंडला/गत 5 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विशिष्ट आतिथ्य में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वच्छता प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश में स्वच्छता को लेकर बेहतर काम करने वाली नगर पालिकाएं ,नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित संस्थाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी समारोह में मंडला से श्याम बैरागी को उनके सुप्रसिद्ध चर्चित गीत गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल के लिए स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) उप मिशन संचालक हिमांशु सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्याम बैरागी ने मंच से गीत -गाड़ी वाला आया….. एवं शासकीय योजनाओं के अन्य गीत प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर आयुक्त, नगरीय प्रशासन भरत यादव एवं प्रमुख सचिव (शहरी) नगरीय प्रशासन नीरज मंडलोई भी उपस्थित रहे।