कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और जानलेवा हमले के आरोपी को किया गिरफ्तार
27 फरवरी को गोरखपुर के इलाहीबाग में रहने वाले नौशाद अहमद के ऊपर फैक अहमद ने अपने साथी के साथ हमला किया था।।जिसके संबंध में नौशाद अहमद तिवारीपुर थाने बताया था कि फैक अहमद ने पुरानी रंजिश के तहत गाली देते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भागा दिया। जिसपर तिवारीपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 0045 /2024 ,धारा 323,324,506 के अंतर्गत पंजीकृत किया। सीसी टीवी फुटेज और मेडिकल के आधार पर पुलिस ने 7 मार्च 2024 को इसमें 307 की धारा बढ़ाई गई। आज 8 मार्च को उप निरीक्षक एवं दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज पप्पू कुमार राय ने अपने हमराही कांस्टेबल अंकित कुमार के साथ अभियुक्त फतिउर्रहमान उर्फ फैक अहमद को भगवती कन्या इंटर के सामने वाली सड़क पर तरंग क्रासिंग के पास से आज दोपहर में गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है।अभियुक्त को गिरफ्तार करके न्यायालय में उपस्थित करके आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।