रिपोर्टर -ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
लोकेशन -दरभा
मोबाइल न .7415646812
241 बस्तरिया बटालियन सी आर पी एफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
241 बस्तरिया बटालियन केरिपुबल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत ई/एफ/जी और मुख्यालय 241 बटालियन के क्षेत्र में आने वाले स्थानीय ग्राम सेड़वा, लेंडरा एवं कामानार के 10 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण और 10पुरूषो को राजमिस्त्रि निःशुल्क प्रशिक्षण एक माह का दिया गया था जिसकी आज 09/03/2024 को समापन समारोह आयोजित कर महिला प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई मशीन और किट प्रदान किया गया इसी कड़ी में पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को राजमिस्त्रि निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ राजमिस्त्रि किड प्रदान किया गया
इस समापन समारोह अवसर पर 241 बस्तरिया बटालियन के कमांडेंट पदमा कुमार ए मुख्य अतिथि रहे उन्होंने सभी महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को बधाई एवं स्वयं के स्वरोजगार कि शुभकामनाएं दी महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षिका अंजना हलधर रही इस समापन समारोह में 241 बस्तरिया बटालियन के जवान और अधिकारी मौजूद रहे साथ ही सरंपच सेड़वा हरचंद कश्यप और जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे