हत्या की दो घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस, जनता मांगे न्याय
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली पीडीडीयू नगर की पुलिस अपराध पर नकेल कसने में पूरी तरह कामयाब होती दिखाई नहीं दे रही है। सवाल तब उठ रहे हैं जब हत्या की दो घटनाओं का खुलासा करने में खाकी नाकाम साबित हो रही है। बता दें कि 10 अगस्त को चंदासी पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने बाइक मिस्त्री को गोली मारी थी इसके साथ ही 11 अक्टूबर को उदित नारायण इंटर कॉलेज के संचालक के शिक्षक पुत्र की हत्या हुई थी।मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में तीन महीने में हत्या की दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी। बाइक मिस्त्री और शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।11 अक्टूबर को उदित नारायण इंटर कॉलेज के संचालक के शिक्षक पुत्र रोहित प्रताप सिंह (33) का शव मिला था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। एक महीने के बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। घटना के बाद से क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की टीम लगाई गई थी, जो अभी तक बदमाशों का पता नहीं लगा पाई हैइसके पहले 10 अगस्त को बदमाशों ने चंदासी पुलिस चौकी के पास बाइक मिस्त्री ओम प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली बाइक मिस्त्री के गर्दन पर लगी थी। इस घटना के बारे में पुलिस को काफी देर बाद जानकारी हुई थी।
घटना के तीन महीने के बाद भी न तो क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों को पकड़ पाई है और न मुगलसराय कोतवाली पुलिस को कोई सुराग मिला है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे हैं।पुलिस की शिथिलता से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, वहीं, पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस संबंध में सीओ आशुतोष का कहना है कि पुलिस दोनों मामलों की संजीदगी से जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर दोनों घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।