सलेहा. श्री राम जी की शोभायात्रा के विषय में हनुमान मंदिर–सलेहा में बैठक का आयोजन हुआ सम्पन्न

श्री राम जी की शोभायात्रा के विषय में हनुमान मंदिर–सलेहा में बैठक का आयोजन हुआ सम्पन्न

*सलेहा* रविवार को सलेहा में शाम 4 बजे बस स्टैंड हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम की शोभायात्रा एवं वाहन‌ रैली की तैयारियो कार्यक्रम की रूप रेखा।के विषय में चर्चा के निमित्य बैठक आयोजित की गई। श्री राम शोभायात्रा को लेकर बैठक श्री रामनवमी उत्सव समिति सलेहा बजरंग दल विश्व हिन्दू संगठन द्वारा आयोजित की गई। हनुमान मंदिर परिसर में हुई बैठक में श्री राम नवमी वाहन रैली शोभायात्रा को लेकर चर्चा हुई बैठक मैं पहुंचे श्रद्धालुओं ने। हनुमान मंदिर से सलेहा तिराहा तक पैदल रामधुन के साथ रैली निकाली इस कार्यक्रम में श्रेतीय हिन्दू धर्म प्रेमियों के अलावा सतना जिले से भी भक्त प्रेमी पहुंचे हजारों की संख्या में इस कार्यक्रम में लोगों ने हिस्सा लिया
बड़ी संख्या में बैठक मे सम्मिलित हुए लोगों का हरेंद्र त्रिपाठी ने अभार व्यक्त किया

Leave a Comment