लोडर की चेपट में आया ऑपरेटर, मौत, परिजनों का हंगामा
नन्द गोपाल पांडे ब्यूरो सोनभद्र
क्रशर डग से, प्लांट दफ्तर जाते समय, ऑपरेटर की लोडर से कुचलकर मौत हो गई। क्रशर प्लांट पर मौजूद लोग उम्मीदवश, उसे लेकर परियोजना अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद, साथ गए लोग अस्पताल में ही शव छोड़कर फरार हो
ओबरा क्रशर प्लांट क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। क्रशर डग से, प्लांट दफ्तर जाते समय, ऑपरेटर की लोडर से कुचलकर मौत हो गई। क्रशर प्लांट पर मौजूद लोग उम्मीदवश, उसे लेकर परियोजना अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद, साथ गए लोग अस्पताल में ही शव छोड़कर फरार हो गए। इससे हंगामे जैसी स्थिति बन गई। कुछ देर के लिए पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस ने समझाने-बुझाने के साथ ही, कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।