
संवाददाता- मानपाल सिंह।
जनपद एटा- जनपद एटा में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिल बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जनपद एटा पिलुआ फीडर के अंतर्गत ततार पुर अब्बल गाँव में विघुत विभाग के अधिकारियों ने अपने टीम के साथ छापा मारा । जिन उपभोक्ताओं ने ऊपर बिजली बिल अधिक समय से जमा नहीं किया गया था बिजली बिल अधिक होने के कारण उस उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।पिलुआ फीडर के अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि पंद्रह ऐसे उपभोक्ता हैं जो कि आज तक बिजली बिल जमा ही नहीं किया ऐसे उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। विधुत विभाग एक ऐसा योजना लाई है जिसका लाभ सीधे सीधे बिजली उपभोक्ता को मिलेगा। ओ टी एस योजना के तहत बिजली बिल बकाया राशि जमा करने पर सौ प्रतिशत ब्याज दरों में छूट दी गई है बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं इसकी अंतिम तिथि मार्च के 31 तारीख तय की गई है प्रधान वासुदेव वर्मा ने बताया अभी बिजली बिल के ब्याज दरों में सौ प्रतिशत तक ब्याज की भारी छूट दी गई है जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा । विधुत विभाग के अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ,लाइन मेन लाल सिंह,अनार सिंह,राजन सिंह,राकेश कुमार, कुलदीप शर्मा,रिंकू,सुभाष चंद्र मिश्रा, ग्यादीन आदि मौजूद रहे ।