बालोतरा: बिठूजा मे लूणी नदी मे बजरी का अवैध खनन रोकने की मांग

*बालोतरा: बिठूजा मे लूणी नदी मे बजरी का अवैध खनन रोकने की मांग*

बालोतरा जिले के बिठूजा क्षेत्र मे लूणी नदी से बजरी का अवैध खनन् रुकवाने के लिए बिठूजा के ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी को दिये ज्ञापन मे ग्रामीणों ने बताया कि बिठूजा क्षेत्र मे लूणी नदी सहित वन विभाग व सरकारी भूमि मे भी बजरी का अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार बार शिकायतो के बावजूद खनन विभाग व पुलिस मूक दर्शक बने हुए है
_*बालोतरा ब्योरोंशिफ ओमप्रकाश माली की रिपोर्ट *_

Leave a Comment

22:18