आरटीओ जांच दल की कार्यवाही जारी 76 हजार 500 सौ रुपए की चालानी कार्यवाही।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
नर्मदापुरम/ कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के मार्गदर्शन मे आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर सहित सिवनी मालवा तथा पिपरिया तहसील में जांच अभियान चलाया गया, जिसमे वाहनों के सम्पूर्ण दस्तावेज सहित गाड़ियों में कमियां मिलने पर चालानी कार्यवाही की गई। जांच में 1 वाहन बिना HSRP नंबर प्लेट, 2 वाहन बिना फिटनेस, 2 वाहन बिना बीमा, 3 वाहन ओवर हाइट, 14 अन्य वाहनों में कमियां पाई गई, साथ ही अन्य 10 वाहनों पर टैक्स बाकी पाया गया, जिन पर कार्यवाही करते हुए 76 हजार 500 रुपए का चालान किया गया। आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।