त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
गया,बीपीएससी/यूपीएससी परीक्षा की सफलता के लिए मार्गदर्शन चाहनेवाले दो मेघावी छात्रों को वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा आवश्यक सलाह एवम दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
*वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा स्थानीय छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए निरंतर प्रेरित और मार्गदर्शित किया जाता रहा है। इसी क्रम में, दिनांक 10-05-2024 को, दो मेधावी छात्र जो BPSC/UPSC परीक्षा की सफलता के लिए मार्गदर्शन चाहते थे, महोदय से मिले। महोदय ने उन्हें आवश्यक सलाह और दिशा-निर्देश प्रदान किए। भविष्य में भी इसी तरह का सतत मार्गदर्शन जारी रहेगा।*