बबेरू तहसील सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया, जिसमे ज्यादा तर प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद, पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सड़क की समस्या, कोटेदार की समस्या, ग्राम पंचायत अधिकारियों की शिकायत से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें कुल 129 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, इसमें से पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कराया गया। वहीं शेष प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारी को सौंप कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिया है। इस मौके पर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, सीएमओ डा अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम नमन मेहता, पुलिस क्षेत्र अधिकारी सौरभ सिंह, तहसीलदार लखन लाल राजपूत,नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ऋषिकेश सिंह, एवं खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।
बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट