नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई
अपर जिला अधिकारी के निर्देश पर समस्त नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों के आस पास परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था हुई सुनिश्चित।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य स्थिति में परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इन केंद्रों पर ठंड के दृष्टिगत अलाव की भी व्यवस्था की गई है। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कल होने वाली यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के दृष्टिगत समस्त परीक्षा केंद्रों के आसपास अनिवार्य स्थिति में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने तथा ठंड के दृष्टिकोण अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके दृष्टिगत समस्त अधिशासी अधिकारियों ने अपने संबंधित नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। जिस किसी भी अभ्यर्थी को जनपद में ठहरने में असुविधा हो वह अपने परीक्षा केंद्र के निकटतम रैन बसेरे में निवास कर सकते हैं। साथ ही ठंड से बचाव के भी सारे उपाय वहां पर किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि समस्त ऐसे परीक्षार्थियों से जो अन्य जनपदों से मऊ जनपद में परीक्षा देने आ रहे हैं, उन्हें जनपद में ठहरने की अगर व्यवस्था नहीं मिलती है तो उनके निकटतम परीक्षा केंद्र स्थलों पर शेल्टर हाउस की व्यवस्था की गई है ऐसे में मौके पे सेंटर का मुआयना करने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहें।