नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
समाजसेवी की तत्परता से बिछड़े बच्चे की सकुशल वापसी
हजारीबाग : डेमोटांड़ इलाके में एक 8-9 साल का बच्चा, विकास कुमार, अपने माता-पिता ममता देवी और ओम प्रकाश के साथ कबाड़ी चुनने गया था। वहां से वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया और काफी देर तक रोता रहा। इसी दौरान समाजसेवी मो. सद्दाम ने उसे देखा और अपने पास रखकर उसकी देखभाल की।
सद्दाम ने पहले बच्चे को खाना खिलाया और उसके माता-पिता की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जब बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने अपने माता-पिता का नाम और निवास स्थान कोर्रा थाना क्षेत्र के भुइंया टोली में बताया। इसके बाद मो. सद्दाम ने बच्चे को सकुशल कोर्रा थाना पहुंचाया।
कोर्रा थाना प्रभारी शमशेर बहादुर ने मो. सद्दाम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, “सद्दाम ने एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज के हर व्यक्ति को इस तरह की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”
गौरतलब है कि मो. सद्दाम कई सालों से समाजसेवा में सक्रिय हैं और अपने नेक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इस घटना ने न केवल बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाया, बल्कि समाज के प्रति मानवता और कर्तव्य के महत्व को भी उजागर किया है।