हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, खतियानी परिवार

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

 

हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, खतियानी परिवार,

 

हजारीबाग:आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल के पास अशोक राम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें झारखंड की नई सरकार का दोबारा बनने पर माननीय हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन एवं अन्य को खतियानी परिवार ने हार्दिक दिल से बधाई दी और कहा की अपने पिछले वर्ष जो जनता से वादा किए थे, जल जंगल जमीन झारखंडी कौन का परिभाषित करना विस्थापन आयोग का गठन करना आंदोलन कार्यों का जल्द से जल्द राशि को भुगतान करें और जो छूते हुए आंदोलनकारी हैं उसे आयोग गठन कर आता शीघ्र चिन्हित करने का काम करें

माननीय विधायक डुमरी विधानसभा जयराम महतो को बधाई आप ने जिस तरह खतियान की आवाज सड़कों पर बुलंद की और आपको जनता का आशीर्वाद मिला आप विधानसभा में भी इस तरह झारखंडी कौन, का परिभाषित

करवाने की अपनी आवाज बुलंद करें हम खतियानी भाई बंधु आपके है और रहेंगे, सदर विधान सभा के माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद को तहे दिल से बधाई हो बैठक में उपस्थित ऐनल हक, मोहम्मद हकीम, महेश विश्वकर्मा, तनवीर अख्तर. प्रदीप प्रसाद मेहता, अनवर हुसैन, बोधी साँव, मोहम्मद फखरुद्दीन, सुनीता कश्यप, अमन कुमार गुप्ता, बिंदु देवी, ब्रिज कुमार, शिव नारायण राम, देवनाथ राम, शंकर राम एवं अन्य

Leave a Comment