नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
दारु प्रखंड अंतर्गत के गाडी साडम मे खलियान में रखा धान व पुवाल जलकर हुआ राख
दारु:प्रखंड अंतर्गत कबलासी पंचायत के गाडी साडम मे खलियान में रखा धान व पुवाल जलकर हुआ राख विशेश्वर माहतो पिता किशुन महतो का धान व पुवाल जलकर हुआ राख 150 बोझा धान हुआ स्वाहा. विशेश्वर महतो ने बतलाया कि आज कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है उन्होंने अपने तात्पर्य दिखाते हुए पानी का छिड़काव किया गया लेकिन आग की लपेट इतनी तेज थी कि आग बुझाने में नाकाम रहे 150 बोझा जलकर रखा हुआ जलकर स्वाहा हो गया और इस तरह का मामला लगातार कई गांव से निकाल कर सामने आ रहा है और किसान काफी मायूस हो रहे हैं और उनका कहना है कि हमारा साल भर का मेहनत 1 मिनट में जलकर राख हो गया हम लोग इसी पर उम्मीद लगा कर बैठे हुए थे लेकिन अब जलकर राख हो गया तो किसी विशेश्वर महतो के लिए काफी चिंता हो गई कि उसके घर का जीवन यापन अब कैसे चलेगा इसलिए सभी किसानों भाई से अनुरोध करते हैं कि खलियान को ऐसा जगह पर बनाया जाए जहां पर किसी तरह की आग लगने की संभावना न हो