दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव हेतु अधिसूचना जारी
• रविवार से नामांकन पत्रों का दाखिल प्रक्रिया शुरू
दुद्धी सोनभद्र।शनिवार को दुद्धी बार एसोसिएशन वर्ष 2025 की चुनाव के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई। चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन /मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार एडवोकेट ने बताया कि नामांकन फार्मो की बिक्री एवं जमा की तारीख 19 व 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक होगा,जबकि नामांक पत्रों की जाँच तथा नाम वापसी और वैध नामांकन की घोषणा 21 जनवरी को 4 बजे तक कर दी जाएगी। विभिन्न पदों के लिए 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से सांय 3:30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी, इसके बाद उसी दिन 4 बजे से मतगणना तत्पश्चात परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के चुनाव हेतु कुल 218 अधिवक्ता मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव प्रक्रिया कार्यक्रम घोषणा के दौरान सहायक चुनाव अधिकारी विजय कुमार एड रामदुलारे एड अरुणोदय एड तथा कृष्णदेव एड मौजूद रहें।
दुद्धी बार एसोसिएशन की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव की तैयारी में जुटे उमीदवारों में सरगर्मी बढ़ गई और एक दूसरे से सम्पर्क अभियान तेज कर दिए हैं। संभावित उम्मीदवार अधिवक्ता साथियों से सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं।
तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह