मालथौन में सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी अभी से करें- पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
मालथौन नगर परिषद की बैठक में पेयजल, स्वच्छता व स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने निर्देश
महेन्द्र पाण्डेय
मालथौन। वर्षाकाल में मालथौन नगर में एक दिवसीय वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां अभी से शुरू की जाएं। इस अभियान में सभी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थान, सभी नागरिक शामिल हों और नगर में सभी सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण सुनिश्चित करें। यह निर्देश पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद मालथौन की बैठक में सभी अधिकारियों व पार्षदों को दिए हैं।
पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सघन वृक्षारोपण अभियान की तैयारी के संबंध में एसडीएम सभी विभागों को निर्देशित करें। व्यापक पैमाने पर अपेक्षाकृत बड़े पौधों, ट्रीगार्ड व गड्ढे तैयार रखे जाएं। सिर्फ फलदार व छायादार वृक्षों का ही वृक्षारोपण के लिए चयन हो। नगर के सभी नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जाए। बैठक में श्री सिंह ने निर्देश दिए कि नगर पंचायत, नगर परिषद, सभी स्कूल, कालेज, अस्पताल,मंडी जैसे संस्थानों के प्रांगणों तथा सड़कों के किनारे वृक्षारोपण हेतु चिन्हित किए जाएं।
नगर परिषद की बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वर्षा के पूर्व नाले नालियों की सफाई, जलभराव के क्षेत्रों में निकासी की व्यवस्था तथा सभी वार्डों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वार्डों में पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट,पार्कों का मेंटेनेंस, राशन वितरण, आंगनबाड़ी से पोषण वितरण, स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था व वार्ड के विकास कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी जनता ने पार्षदों को सौंपी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता में कमी बिल्कुल स्वीकार न करें और इसकी सूचना तत्काल दें। श्री सिंह ने सभी पार्षदों व एल्डरमैनों से उनके वार्डों की समस्याएं और उनके निराकरण की जानकारी ली और त्वरित हल के लिए आवश्यक निर्णय लेकर अधिकारियों को निर्देश नोट कराए।
नगर परिषद की बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री श्री सिंह ने जनसाधारण को भी सभाकक्ष में बुला कर सभी की समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण कराया। बैठक में अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, सीएमओ संजय समुद्रे, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी अहिरवार, रानी सिसोदिया, ममता देवी राजपूत, संगीता यादव, प्रकाश रानी आदिवासी, मन्नूलाल जैन, ओमप्रकाश तिवारी, गनेश आदिवासी, नेहा परिहार, मालती लोधी, जितेंद्र कुशवाहा, हाकम सिंह राजपूत, भीकम अहिरवार, गजेन्द्र सिंह बुंदेला, प्रेमलाल अहिरवार, नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी सहित सभी पार्षद, एल्डरमैन, अधिकारी शामिल हुए।