19 वर्षीय युवती का पेड़ से लटका मिला शव
सरगुजा ब्यूरो चीफ सूरज कुमार
आज दिनांक 16/06/2004 को
सरगुजा जिला के थाना अंतर्गत उदयपुर के ग्राम भदवाही में 19 वर्षीय सीता
पिता स्व. बलदेव माता बेलासो
का घर के बाहर पेड़ लटका हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलीस ने शव को कब्जे में ले कर जांच करने पर पाया गया की युवती के गुप्त अंग से खून निकला हुआ है। जिससे की हत्या की आसंका बताई जा रही हैं।।
पुलीस अधिकारी ने पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तथा परिवार में मातम का माहोल हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला खुलासा हो पाएगा ।।