सहारनपुर/देहरादून से खबर
अजय गुप्ता अनिल गुप्ता जेल से हुवे रिहा—
*शुभचिंतकों ने जताई खुशी*
बिल्डर साहनी आत्महत्या मामले में कल नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा अजय गुप्ता अनिल गुप्ता को जमानत दे दी गई थी–
आज हाई कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में देहरादून कोर्ट ने जेल अधीक्षक देहरादून को गुप्ता बंधुओ की रिहाई का आदेश भेज दिया आज देर शाम को देहरादून जेल से अजय गुप्ता अनिल गुप्ता को रिहा कर दिया गया—‘
जेल से बाहर आने से काफी पहले गुप्ता बंधुओ को उनके आवास पर साथ लेकर आने के लिए उनके अधिवक्ता परिवार के सदस्यो के साथ साथ महेंद्र तनेजा राजकुमार राजू जावेद साबरी मसूद बदर सहित उनके शुभचिंतक जेल के बाहर पहुंच गए थे! सहारनपुर के हर दिल अजीज दानवीर सबके प्रिय अजय गुप्ता के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही उनके शुभचितको ने अपनी खुशी का इजहार किया! सहारनपुर के बंजारा बिरादरी के अध्यक्ष चौधरी हाफिज सल्लीम बंजारा ने गरीबों को भोजन का वितरण कराया! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर