सहारनपुर बेहट मिर्जापुर से खबर विधायक आशु मलिक ने जमशैद प्रधान के इंतकाल पर दुख जताया
*मिर्जापुर (सहारनपुर)* मिर्जापुर पोल के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ पत्रकार तबरेज मलिक के वालिद जमशैद अली के इंतकाल पर पूर्व मंत्री व देहात विधानसभा सीट से विधायक आशु मलिक ने दुख जाहिर किया है। विधायक आशु मलिक ने जमशैद अली के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मरहूम जमशैद अली ने मिर्जापुर ही नही बल्कि क्षेत्र के लोगो को बरसो सेवा की है। उनके इंतकाल से हुई कमी की भरपाई करना बहुत मुश्किल है। इस दौरान जिकरिया मलिक, कलीम अख्तर पत्रकार, नईम मलिक, नौशाद, गंगोह नगर पालिका के सभासद शादाब मलिक आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर