कसौली 24 जुलाई सुन्दरलाल ब्यूरो चीफ जिला सोलन,
भारतीय डाक विभाग के उपमण्डल परवाणु के उपमंडलीय डाकनिरिक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में शाखा डाकपालों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयेजन किया गया जिसमें लगभग 20 ग्रामीण डाकघरों के ब्रान्च पोस्टमास्टर ने भाग लिया । भारत के सभी गांव में घर द्वार तक बैंक की सुविधाएं प्राप्त की जा सकें इसके सभी शाखा डाकपालों विस्तार से सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया ओर लोगों को घर द्वार तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । डाकनिरिक्षक प्रमोद कुमार ने डाक जीवन बीमा, सीएससी सेंटर जैसी सभी सुविधाएं को लोंगो प्रदान करने को डाकपालों प्रशिक्षित किया । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह अन्य बैंक सुविधा नहीं है ।किंतु हर ग्रामीण क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक केंद्र सरकार ने उपलब्ध करा दिया है जिसका लाभ लोगों को प्राप्त हो सकता हैं ।उन्होंने प्रत्येक परिवार को बैंक सुविधा उपलब्ध कराने और उससे जोड़ने युद्व स्तर मुहिम शुरू करा दी है जिसका अब लोगों को लाभ मिलने जाने लगे चुका है । प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग सभी बीमा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराने लग पड़ा है जिसके लिए हर डाक विभाग के कर्मचारियों को समय समय पर प्रशिक्षित करने लगा है
ताकि भारत के हर ग्रामीण क्षेत्र में बैंक जेसी सुविधा घर द्वार लोगों को मिल सके ।