*तिरोडा गोरेगाव विधानसभा मे* *काँग्रेस का शक्ती प्रदर्शन.*
*25 साल बाद काँग्रेस को मील* *सकती है तिकीट*
*खासदार डॉ. प्रशांत पडोळे,* *आमदार अभिजित वंजारी,*
*जिल्हा अध्यक्ष दिलीप बनसोड के* *समक्ष कार्यकर्ताओ ने रखा* *प्रस्ताव.*
*Ancor -*
तिरोडा – महाराष्ट्र मे कुछ ही दिनो मे विधानसभा चुनाव होणे जा रहे.इसी वजह से सभी पक्ष अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है, महाराष्ट्र मे महायुती, और महाविकास आघाडी ऐसे अलग अलग दो आघाडी होणे से सभी विधानसभा क्षेत्र मे, काँग्रेस, राष्ट्रवादी शरद पवार, शिव सेना उद्धव ठाकरे ये तीनो मिलकर महाविकास आघाडी मे,दुसरी और bjp, राष्ट्रवादी अजित पवार, शिव सेना एकनाथ शिंदे तीनो मिलकर महायुती मे विधानसभा चुनाव लडने वाले है. दो दिन पहले राष्ट्रवादी अजित पवार का कार्यकर्ता मेळावा संपन्न हुआ, और काँग्रेस ने भी अपने दम पर चुनाव लडने का दावा पेश करने के लिये हजारो की संख्या मे काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने संमेलन मे भाग लिया. कार्यकर्ताओ ने खासदार, आमदार, जिल्हा अध्यक्ष, को ये बेताने की कोशिश की है की 25 साल तक काँग्रेस को गटबंधन मे होणे से या पर तिकीट नही दी गई लेकिन अभि काँग्रेस के कार्यकर्ता चूप नहीं बैठेगे.
आमदार अभिजित वंजारी ने हमारे संवाददाता के पूछे गये सवाल पर कहा की वे काँग्रेस के कार्यकर्ताओ की भावनाओ को पक्ष श्रेष्टी तक पोहचयेंगे और काँग्रेस को ही तिकीट मिले ऐसा प्रयत्न करेंगे.
प्रवीण शेंडे.
ब्युरो चीफ
गोंदिया
मो. 9834486558