अब मंईयां योजना के लिए चक्कर लगा रहीं महिलाएं, सरवर नहीं कर रहा है काम

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।

अब मंईयां योजना के लिए चक्कर लगा रहीं महिलाएं, सरवर नहीं कर रहा है काम

केरेडारी :प्रखंड में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरुआती दौर में ही विफल होते दिखाई दे रही है। उक्त बातें भाजपा नेता अमित प्रसाद गुप्ता कहि है उन्होंने कहा कि शनिवार 3 अगस्त से पंचायतों में शिविर के माध्यम से आवेदन ली जा रही है। महिलाएं अपने घरों के काम और वर्तमान स्थिति में धनरोपनी के कार्यों को छोड़ दिन भर पंचायत भवन में भूखे प्यासे खड़े रहने के बाद भी एक भी आवेदन का ऑनलाइन नही हो पा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कम्प्यूटर ऑपरेटर सर्वर नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। जिससे शिविर में अपना समय बर्बाद कर मायूस होकर महिलाएं घर लौट रही हैं। जैसे अबुआ आवास के लिए सरकार ने शिविर लगाकर हजारों गरीब परिवार से आवेदन लिया था। पर अधिकतर पक्का मकान वालो को ही अबुआ आवास मिला है। सरकार ने बिना किसी तैयारी के ही योजनाओं को लागू कर दिया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। लक्ष्य भी पूरा नहीं हो रहा।

Leave a Comment