नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
सुदूरवर्ती गांव लोहरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का अंकित राज ने किया उद्घाटन
केरेडारी- प्रखंड क्षेत्र के मनातू पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम लोहरा में युवा आजाद क्लब के बैनर तले फुटबॉल टूर्नामेंट का शुरूआत इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने फीता काटकर किया।
इस दौरान अंकित राज ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से लगातार टूर्नामेंट कराए जाते रहे हैं, अभी भी पूरे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। खेल खुद के क्षेत्र में हमारा क्षेत्र अग्रणी बने उसके लिए खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
युवा आजाद क्लब लोहरा के अध्यक्ष सुरेंद्र गंझू व दिवाकर गंझू ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीम भाग ले सकते हैं पुरस्कार के तौर पर बुलेट खंस्सी, बंपर खंस्सी, सुपर खंस्सी, छोटा खासी दिया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया द्वारका गंझू, वार्ड सदस्य प्रभु गंझू, पंचायत अध्यक्ष संतोष शर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश गंझू, तेज गंझू,भीम गंझू, राजेंद्र गंझू, मोहन गंझू , दिनेश गंझू, जागेश्वर साव, मुकेश कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।